Echo

नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों की जासूसी के लगाए आरोप ,सीएम ने कहा सरकार के ऐसे कोई निर्देश नहीं


हिमाचल प्रदेश विधानसभा  बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामा हुआ। प्रश्नकाल के बाद नेता प्रतिपत्रा मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में आरोप लगाया कि सरकार विधायकों की जासूसी करवा रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि अफसर मैसेज कर रहे हैं कि विधायकों के पीएसओ उनकी लोकेशन भेजें। विधायक को पता न लगे कि उनकी लोकेशन ट्रैक हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर आप ऐसा करेंगे तो सही नहीं हैं। आपको सत्तापक्ष के विधायकों पर भी विश्वास नहीं है। जिस भी अधिकारी ने विधायक की जासूसी का मैसेज किया है उस पर कार्रवाई करें। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि सुरक्षा कर्मियों से विधायकों की जासूसी करवाई जा रही है।


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह महत्वपूर्ण विषय विधायकों से जुड़ा है। ऐसे निर्देश कहीं भी नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि आपने जहां से ये मैसेज लिया है। स्रोत कितना विश्वनीय है, यह मालूम नहीं। उन्होंने कहा कि विधायकों के ऑफिस में उनकी लोकेशन से जुड़े हुए प्रश्न कई बार आते रहते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसओ, विधायक की सिफारिश पर ही रखा जाता है। पीएसओ तो सबसे विश्वसनीय होता है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो ये गैर जिम्मेदाराना है। अगर इसमें सच्चाई पाई तो कारवाई करेंगे। रूटीन में मैसेज किए जाते हैं। सरकार को विधायक की सुरक्षा की जिम्मेवारी है। मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा किया।


मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना के विधायक सतपाल रायजादा का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि रायजादा के पास पीएसओ नहीं हैं। कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा ने सदन में कहा कि मुझे पीएसओ नहीं दिया गया है, लोकल स्तर पर विधायक की रेकी की जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक को जिस पर विश्वास हो वही पीएसओ दिया जाता है। अनेक बार विधायकों को काले झंडे दिखाए जाते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए सूचना ली जाती है। सरकार की विधायकों की जासूसी करने की कोई मंशा नहीं है इसके बाद सदन में माहौल शांत हुआ।

मुख्यमंत्री ने ऊना पटाखा फैक्ट्री मामले में हुए हादसे पर सदन में वक्तव्य दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। छह लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह हादसा मालिक की लापरवाही से हुए है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए इंडस्ट्रियल एरिया में सभी विभागों को नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उद्योग, श्रम विभाग और पुलिस महकमों को विशेष निर्देश दिए हैं कि वे आगे इस तरह की घटना न होने दें। 









Share:
Share:
Comment
Leave A Comment