Echo

दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियानः राज्यों को मिले 18 करोड़ खुराकें

महामारी की रोकथाम और बचाव के लिये केंद्र सरकार ने जो पंचकोणीय रणनीति बनाई है, उसमें टीकाकरण की अहम हिस्सेदारी है। यह पंचकोणीय रणनीति टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, कोविड आचरण और टीकाकरण है। केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके पूरे भारत में टीकाकरण अभियान में हाथ बंटा रही है।10 मई तक के आंकडों के अनुसार  केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक लगभग 18 करोड़ वैक्सीन (17,93,57,861) की खुराक नि:शुल्क मुहैया की हैं। इनमें से बरबाद हो जाने वाली वैक्सीनों को मिलाकर कुल 16,89,27,797 खुराकों की खपत हुई है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी एक करोड़ कोविड वैक्सीन की खुराक मौजूद हैं, यानी 1,04,30,063 खुराकें, जिन्हें अभी लगाया जाना है। कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां वैक्सीन का हिसाब-किताब संतुलित नहीं है, क्योंकि वहां खपत (बरबाद होने वाली वैक्सीन सहित) आपूर्ति से अधिक दिखाई दे रही है। इसका कारण यह है कि इन राज्यों ने सशस्त्र बलों को दी जाने वाली वैक्सीन को अपने हिसाब में दर्ज नहीं किया है।

 इसके अलावा, नौ लाख (9,24,911) से अधिक वैक्सीन खुराक अगले तीन दिनों में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को मिल जायेंगी।



एचएफडब्लू/कोविड वैक्सीन डोज – राज्यों को/10 मई, 2021

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment